राजस्थान सरकार ने रोके अयोध्या मंदिर को जाने वाले गुलाबी पत्थर

राजस्थान भरतपुर , अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार के निर्णय के चलते निर्माण कार्य की रफ्तार पर असर पड़ सकता है दरअसल राम मंदिर निर्माण के लिए कई वर्षों से बंसी पहाड़पुर से जा रहे गुलाबी पत्थर पर राजस्थान सरकार ने रोक लगा दी है सोमवार को भरतपुर जिला प्रशासन और पुलिस और वन विभागों की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अयोध्या जा रहे 25 ट्रकों को जब्त कर लिया है राम मंदिर निर्माण के लिए जा रहे भरतपुर के बंसी पहाड़पुर के पत्थर को लेकर खास बात यह भी है कि इस पहाड़ में खनन करने के लिए सरकार की तरफ से फिलहाल किसी को भी स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है यहां होने वाले अवैध खनन पर रोक लगाते हुए यह कार्रवाई की गई है खनन लीज नहीं लेकिन अब तक निकालता रहा पत्थर प्रशासन की ओर से बंसी पहाड़पुर में होने वाले अवैध खनन पर रोक लगाने से सवाल यह उठता है कि जब खनन करने की इजाजत सरकार की ओर से इस पहाड़ में किसी को भी प्रदान नहीं की गई है तो फिर आखिरकार यहां से खनन क्यों होता रहा क्योंकि बिना पुलिस खनिज और वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के तो यहां अवैध खनन के कारोबार का पनपना संभव नहीं था अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर काफी समय से जा रहा है जबकि यहां की पहाड़ियों में खनन करने के लिए किसी के पास कोई लीज नहीं है फिर भी अवैध खनन के जरिए पत्थर यहां से निकलता रहा है।
2 इसी पत्थर से बना है लाल किला
बंसी पहाड़पुर की पहाड़ियों से निकलने वाले पत्थर बेहद मजबूत और सुंदर होता है जिसकी उम्र हजारों वर्ष तक होती है और पानी के साथ उसमें और ज्यादा निखार आता है यहां के पत्थर से लाल किला सहित देश के अनेकों ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण कराया गया है इसलिए यहां से पत्थर लगातार कई वर्षों से अयोध्या के लिए राम लाल मंदिर निर्माण के लिए जा रहा है खास बात यह है कि बंसी पहाड़पुर में सरकार की ओर से एक भी लीज स्वीकृत नहीं की गई है और वहां स्थानीय ठेकेदार अवैध रूप से खनन कर रहे हैं।
3 इलाके में पुलिस बल तैनात
अवैध खनन के खिलाफ किए गए कार्यवाही में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और जिला वन अधिकारी मोहित गुप्ता भी मौजूद रहे साथ ही पूरे इलाके में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है इलाके की सभी पहाड़ियों पर निगरानी रखी जा रही है जिससे अवैध खनन को रोककर मासियो के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
