उत्तराखण्ड में फिर आई आपदा, चमौली में टूटा नंदा देवी ग्लेशियर, भची भयानक तवाबी,कई लोग बहे

उत्तराखण्ड में एक बार फिर प्रकृति आपदा आई है. खबरों के अनुसार, राज्य के चमौली जिले के रेणी गांव के पास नंदा देवी ग्लेशियर टूटा है. ग्लेशियर किसी नदी की तरह बहने लगा और अपने सामने आने वाली सभी चीजों को इसने तबाह कर दिया.
नंदा देवी ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है. इसके बाद चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है. राज्य प्रशासन ने सभी जिलों में अलर्ट कर दिया है. कर्णप्रयाग से लेकर अलकनंदा नदी के किनारे बसे सभी लोगों को उनके घरों को खाली करने के लिए कहा जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने काफी नुकसान की बात कही है. वहीं नंदा देवी ग्लेशियर फटने से तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.

न्यूज एजेंसी के अनुसार, चमोली पुलिस ने कहा,”तपोवन क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया है. अलकनंदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है.”
बताया जा रहा है कि चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र के रैनी गांव में एक बिजली परियोजना के पास अचानक हिमस्खलन हुआ. इसके बाद नंदा देवी ग्लेशियर फटाने की घटना हुई. खबरों के अनुसार, यह सुबह के करीब 8-9 के बीच हुआ है. वहीं इस घटना में कई लोगों के बहने की खबर भी है.
हालांकि बताया जा रहा है कि रैणी गांव के ऊपरी हिस्से में यह ग्लेशियर फटा है. इसके बाद ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया. इसके बाद तपोवन में भी बैराज को भी क्षति पहुंचा है. इस ग्लेशियर के फटने के बाद हरिद्वार, ऋषिकेष और श्रीनगर और उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया