भोजपुर में 3 दिन में 3 की मौत,मुरादाबाद रामनगर मार्ग बना खूनी हाइवे

संवादाता भोजपुर
मुरादाबाद काशीपुर मार्ग खूनी हो चला है जिस को पार करना जिंदगी जोखिम में डालने के बराबर है। भोजपुर के एक ही स्थान पर मोहल्ला गुलाब बाड़ी चौक पर एक हफ्ते में 3 लोगो की जान चली गई है, जिसमे आलम पत्नी फकीरा मोहल्ला गुलाब बाड़ी, सायरा पत्नी मुजीबुर्रहमान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो चुकी है कल रात रउफ ड्राइवर को भी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी जिसमें रउफ बुरी तरह घायल हो गया आननफानन में परिवार जनों ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा रात करीब एक बजे रउफ ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। जिनको आज शक्रवार की नमाज के बाद सुपुर्दे खाक किया, साथ ही लोगो मे इन तरह की घटनाओं से गुस्सा और भय व्याप्त है नगर के समाजसेवी मुहम्मद आदिल ने सभी क्रोसिंग पर पैदल पार पथ मार्किंग और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।