भोजपुर,तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एक घायल एक की मौत

संवादाता भोजपुर
भोजपुर मुरादाबाद टांडा रोड पर सिरसवा दोराहा के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमे उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया है।
रविवार को टांडा की ओर से आ रही यात्री बस क्रमांक यूपी 22 T 9317 के अज्ञात चालक ने मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। मोटर साइकिल पर सवार युवक शाहिद (40) पुत्र शखाबत हुसैन मिलक कांकरखेडा एवं नईम पुत्र सबूर निवासी सरदार नगर अटरिया के रहने वाले है।

सरदार नगर से हर रोज की तरह मुरादाबाद मजदूरी करने जा रहे थे। बस की टक्कर लगने से दोनों युवकों को गंभीर रूप से चोटें आई थी जिसमे उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। बस से टकराने के बाद चीख पुकार मच गई आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।
मृतक शाहिद घर में अकेला ही कमाने वाला गरीब मजदूर व्यक्ति था मृतक युवक की पत्नी इशरत जहां और बच्चे शमीर (10) नवाजीस (6) सलमान (2) का रो रोकर बुरा हाल है।